CRPF Recruitment 2023: कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कॉन्स्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन के 9 हजार के अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो चुकी है. आवेदन की लास्ट डेट बढ़ कर 2 मई हो गई है.
CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर निकली वैकेंसी के आवेदन की तारीख को 7 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब आप इस पोस्ऐट के लिए 2 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इन पोस्ट पर की जाएगी भर्ती
रिजर्व पुलिस बल ने साल 2023 के लिए 10000 भर्तियों का ऐलान कर दिया है. इस पोस्ट के तहत ड्राइवर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक/ वेटर कैरियर और धोबी के पदों पर भर्ती की जाएगी.
CRPF Constable 2023 Application Fee: जानें कितनी है आवेदन फीस पुरुषों के लिए आवेदन फीस - Rs. 100/- SC/ST और महिलाओं के लिए - No Fee जानें कैसे होगा सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 से 13 जुलाई, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. इसी के आधार पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 जून को जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा के अलावा, भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी शामिल है. आवेदन की लास्ट डेट और फीस आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी. आवेदन की लास्ट डेट 25 अप्रैल 2023 है. ये है योग्यता- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा पास होना चाहिए.
- पोस्ट से संबंधित ट्रेड में आईटीआई या इसके लगभग सर्टिफिकेट या डिग्री के साथ कार्य का अनुभव हो.
- उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2013 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- ड्राइवर पदों के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष है.
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस लिंक से डायरेक्ट करें अप्लाई
- सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
- सीआरपीएफ का फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फॉर्म फीस भरने के बाद फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.