COAL इंडिया देगी 10 हजार लोगों को सरकारी नौकरी, कोयले का प्रोडक्शन बढ़ाएगी
PSU कोल इंडिया (Coal India) ने कारोबारी साल 2020-21 में 750 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी इस दौरान करीब 10 हजार लोगों को नौकरी देगी.
कोल इंडिया को कारोबारी साल 2024 तक 1 अरब टन कोयले का उत्पादन करना है. (Dna)
कोल इंडिया को कारोबारी साल 2024 तक 1 अरब टन कोयले का उत्पादन करना है. (Dna)
PSU कोल इंडिया (Coal India) ने कारोबारी साल 2020-21 में 750 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी इस दौरान करीब 10 हजार लोगों को नौकरी देगी. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक कोल इंडिया को कारोबारी साल 2024 तक 1 अरब टन कोयले का उत्पादन करना है.
कोयला मंत्री ने कोल इंडिया लिमिटेड को 2023-24 तक 1 अरब टन का उत्पादन लक्ष्य पाने के लिये गति बढ़ाने को कहा. उन्होंने यहा कंपनी के 45वें स्थापना दिवस कार्य्रकम में कहा, ‘‘आपको 2023-24 तक लक्ष्य पाने के लिये गति बढ़ानी होगी, क्योंकि मौजूदा गति पर्याप्त नहीं है. इसे 2025-26 तक पाने का कोई सवाल ही नहीं है. मैं इस दिशा में कंपनी को हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं.’’
कंपनी ने पहले कहा था कि वह एक अरब टन का उत्पादन लक्ष्य 2025-26 तक प्राप्त करेगी. जोशी ने कोयला क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर डर को को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि सरकार कोल इंडिया का निजीकरण नहीं करेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फिलहाल PSU के लिए कोयला उत्पादन का लक्ष्य 660 मिलियन टन है जो देश के कुल कोयला उत्पादन का करीब 82 फीसदी है. उन्होंने कोल इंडिया की विस्तार और कैपिटल इन्वेस्टमेंट वाली नीति की प्रशंसा की. अगर ये कंपनियां अपने आकार को बढ़ाती हैं तो आने वाले दिनों में रोजगार के हजारों अवसर भी पैदा होंगे.
04:19 PM IST