भारतीय स्टेट बैंक ने 579 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें रिलेशनशिप मैनेजर सहित कई पद शामिल हैं. इन पदों के लिए 25 से 50 वर्षों की आयु के अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयनित होने पर देश में कहीं भी पोस्टिंग की जा सकती है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जून है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए यह है योग्यता

एसीबीआई की ओर से प्रोडक्ट, इनवेस्टमेंट व रिसर्च के प्रमुख के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनके लिए शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन/ पोस्टग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना जरूरी है. वहीं सेंट्रल रिसर्च टीम के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए/ पीजीडीएम पास होना जरूरी है. रिलेशनशिप मैनेजर के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है.

ये होगी आवेदन की फीस

जनरल, ईडब्लूएस व ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन की फीसी 750 रुपये रखी गई है. वहीं एससी, एसटी व पीडब्लूडी के लिए आवेदन फीस 125 रुपये है. ये फीस डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जमा की जा सकती है.

आवेदन के लिए अधिक जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें

https://www.sbi.co.in/webfiles/WEALTH%20MGT.pdf