CEN 02/2018 (Level -1 Posts as per 7thCPC) रेलवे की ओर से आयोजित की गई Level -1 पदों के लिए जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी वो अपनी कॉपियों की जांच के बारे में पूरी जानकारी RRB की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. यहां देखा जा सकता है कि परीक्षार्थी ने कितने प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया और कितने प्रश्नों के जवाब सही रहे. यहां कितने प्रश्न गलत रहे इनकी भी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां उपलब्ध होगी अधिक जानकारी

परीक्षार्थी को किस प्रश्न के कितने अंक मिले और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के तहत अंक जोड़ कर परीक्षार्थी को कितने अंक मिले और उसे शॉटलिस्ट किया गया कि नहीं इसकी भी जानकारी यहां उपलब्ध होगी.

यहां उत्तर पुस्तिका चेक करें

परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए RRB की वेबसाइट पर जा कर दिए गए लिंक के जरिए 16 मार्च रात 11.59 बजे तक डीटेल चेक की जा सकती है.

इस लिंक के जरिए प्राप्त करें अधिक जानकारी

http://www.rrbcdg.gov.in/uploads/notice_cen_01_2018_mar_2019.pdf

मेरिट के आधार पर होगा चयन

रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों से किसी भी तरह की अफवाह से सावधान रहने के लिए कहा है. RRB की ओर से परीक्षार्थियों का चयन सिर्फ मेरिट के आधार पर किया जाएगा. वहीं RRB की ओर से परीक्षार्थियों से लगातार RRB की वेबसाइट पर नजर रखने के लिए कहा है. यहां से चयन के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.