Sarkari job: इंजीनियर की नौकरी पाने का यहां है शानदार मौका, 64000 रुपये तक हो सकती है सैलरी
Jobs: कैंडिडेट का इन पदों पर सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी में कैंडिडेट को परीक्षा फीस नहीं देनी है.
Sarkari job: अगर आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तो आप सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग में प्रोजेक्ट इंजीनियर या प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी पा सकते हैं. अगर आप इन पदों पर नौकरी के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 11 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कैंडिडेट का इन पदों पर सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी में कैंडिडेट को परीक्षा फीस नहीं देनी है.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - प्रोजेक्ट इंजीनियर/प्रोजेक्ट मैनेजर
खाली सीटों की संख्या - 132
योग्यता - B.E./B.Tech, MCA
सैलरी - 46500 रुपये, 64000/- रुपये प्रति महीना
उम्रसीमा - 37 से 50 साल
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 25 फरवरी 2020 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 11 मार्च 2020
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए सीडैक (CDAC) की वेबसाइट www.cdac.in पर भी विजिट कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट सारे टर्म और कंडीशन को अच्छे से पढ़ लें. कैंडिडेड के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जरूर होने चाहिए. आपके पास पहले से आपकी फोटो की स्कैन कॉपी (400 केबी से कम की) होनी चाहिए. इस वैकेंसी में सबसे ज्यादा 75 सीटें प्रोजेक्ट इंजीनियर (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर) के लिए है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इकाई है. सीडैक फिलहाल डिजिटल हेल्थ, ई-गवर्नेंस, ट्रांसपोर्टेशन और ट्रांजिट एपलीकेशंस, कम्यूनिकेशंस, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस जैसे कई प्रोजेक्ट को हैंडल कर रही है. संस्थान ने इन प्रोजेक्ट में नए लोगों के लिए वैकेंसी निकाली है.