CBSE CTET 2023: जारी हुआ CTET जुलाई 2023 का नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरें फॉर्म
CBSE CTET 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
CBSE CTET 2023: जारी हुआ CTET जुलाई 2023 का नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरें फॉर्म
CBSE CTET 2023: जारी हुआ CTET जुलाई 2023 का नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरें फॉर्म
CBSE CTET 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि सीटेट जुलाई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जा सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 27 अप्रैल से खुल चुकी है.
CTET क्या है?
CTET एक प्रकार का एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है. इसे पास करने वाले उम्मीदवार को एक प्रमाण पत्र दिया जाता है. उस सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप किसी भी शिक्षा संस्थान में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीटीईटी टीचर की सैलरी कितनी होती है?
प्राथमिक स्तर पर कार्यरत एक सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक को लगभग 35,000 से 37,000 रुपये मिलते हैं.
उच्च-प्राथमिक स्तर पर कार्यरत एक शिक्षक को 43,000 से 46,000 रुपये वेतन मिलता है.
एक सीटीईटी-योग्य पीजीटी शिक्षक को ज्यादातर 48,000-50,000 रुपये का वेतन मिलता है.
ये होता है परीक्षा पैटर्न
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सभी प्रश्न एमसीक्यू होते हैं. इसमें चार ऑप्शन होते हैं. उनमें से एक उत्तर सही होगा. इस परीक्षा में दो पैटर्न होते हैं.
CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं-
पेपर I - ये परीक्षा पास करने के बाद आप पहली कक्षा से पांचवीं तक के लिए टीचर बनते हैं.
पेपर II- ये परीक्षा पास करने के बाद आप छठवीं से आठवीं के लिए टीचर बनते हैं.
जानें क्या है पासिंग मार्क्स
इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी यानी 150 में से 90 नंबर का होना जरूरी होता है. वहीं आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों को रखा गया है.
CTET एग्जाम देने के लिए आयु सीमा
ये परीक्षा कोई भी दे सकता है, जिसकी उम्र कम से कम 18 साल चाहिए.
कौन दे सकता है CTET की परीक्षा
इस परीक्षा के लिए आपके पास स्नातक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के 2 वर्ष के अंतिम वर्ष में पास होना जरूरी है. इसके साथ ही आपके पास स्नातक (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी. एड.) में प्रथम वर्ष में पास होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन?
- सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा वहां रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और पेमेंट करें.
- पेमेंट के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
- आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
03:58 PM IST