BYJU's Layoffs: एडुटेक कंपनी BYJU's के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. अपने मार्केटिंग और ऑपरेशनल कॉस्ट को घटाकर कंपनी मुनाफे में आना चाहती है, जिसके लिए अगले 6 महीने में करीब BYJU's के 5 फीसदी कर्मचारी यानी की 2,500 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. कंपनी की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने बताया कि कंपनी नयी भागीदारियों के जरिये विदेशों में ब्रांड जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करेगी. इसके अलावा यह भारत और विदेशी कारोबार के लिए 10,000 शिक्षकों को नियुक्त करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BYJU's का अगले 6 महीने का ये है टार्गेट

गोकुलनाथ ने कहा, "हमने पूरे भारत में अपने ब्रांड को लेकर लोगों में काफी जागरूकता पैदा की है. अब हमारा टार्गेट मार्च, 2023 तक प्रॉफिट में आना है. इसके लिए हमने एक रास्ता निकाला है. जिसके तहत कंपनी के मार्केटिंग बजट को कम किया जाएगा और खर्चों को लेकर प्राथमिकता तय की जाएगी."

उन्होंने आगे कहा कि हमारी इस योजना से हमें अपनी एफिसिएंसी बढ़ाने और बेकार की चीजों से बचने में मदद करेगी. हमारा हाइब्रिड एजुकेशन मॉडल- 'ट्यूशन सेंटर' और हमारा 'ऑनलाइन शिक्षण मॉडल' जो BYJU's की क्लासेज या हमारा 'लर्निंग ऐप' है. विशेष रूप से हमने हमारे पहले दो उत्पादों के लिए 10,000 शिक्षकों को नियुक्त करने की योजना बनाई है. BYJU's को 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,588 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.