BPSC Teacher Recruitment 2023: शिक्षकों के 1.71 लाख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑनलाइन वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Teacher Vacancy in 2023-24: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो बीपीएससी की ऑनलाइन वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इतने पदों पर की जाएगी भर्ती यह भर्ती के माध्यम से 1,70,461 शिक्षको की नियुक्ति की जाएगी. इतना लगेगा आवेदन फीस इस फॉर्म के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, सभी महिला उम्मीदवारों और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है. अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है. ये है उम्र सीमा प्राइमरी स्कूल टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और टीजीटी और पीजीटी टीचर के लिए 21 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष है. महत्वपूर्ण डेट्स- इस दिन से ऑनलाइन आवेदन शुरू- 15 जून 2023 से
- ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 12 जुलाई तक
कैसे होगा सेलेक्शन
इस पोस्ट के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. अगर आप इस परीक्षा में पास होते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.कौन कर सकता है अप्लाई
इस पोस्ट के लिए सिर्फ बिहार का स्थायी निवासी ही अप्लाई कर सकता है. इसके साथ ही आरक्षण का लाभ लेने को विवाहित महिलाओं का जाति, आवासीय प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम और पते का होना चाहिए न कि पति के एड्रेस पर. ऐसे करें अप्लाई BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. अब BPSC Teacher Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें. अब फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट में लॉगिन करें. एप्लिकेशन फॉर्म भर कर आवेदन फीस जमा करें. फीस भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर दें.