बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की आंसर की (Answer Key) आज शुक्रवार को आउट हो गई है. वो उम्‍मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो आंसर की को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही बिहार ड्रग इंस्पेक्टर उत्तर कुंजी पर किसी भी तरह की आपत्ति को  21 से 25 अक्टूबर 2023 के बीच उठा सकते हैं. बता दें कि BPSC Drug Inspector के लिए लिखित परीक्षा 07 से 10 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में प्रश्‍न ऑब्‍जेक्टिव टाइप के तमाम विषयों पर आधारित 150 प्रश्‍न पूछे गए थे.

BPSC Drug Inspector Answer Key 2023 डाउनलोड करने का तरीका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उम्‍मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर BPSC bihar drug inspector answer key 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे सेव कर सकते हैं. 07 से 10 जुलाई 2023 के बीच हुई इस परीक्षा में जो भी उम्‍मीदवार शामिल हुए थे, उन्हें इस प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्ति है, तो वे 21 से 25 अक्तूबर तक अपनी आपत्तियां उठा सकते हैं. 

बीपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्‍मीदवार को यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा. उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियों के साथ प्रमाण/स्रोत भी प्रस्तुत करना होगा. इसके बिना ऑब्‍जेक्‍शन को स्‍वीकार नहीं किया जाएगा और न ही ईमेल या स्पीड पोस्ट के जरिए प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार किया जाएगा. इसके अलावा उम्‍मीदवार को प्रश्‍न के हिसाब से आपत्ति शुल्‍क भी देना होगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें