BPSC 69th Main exam 2023: इस दिन से शुरू होंगे बीपीएससी के लिए आवेदन, ये डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, जानें डीटेल
BPSC 69th Mains: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. अगर आपने बीपीएससी की 69वीं प्रीलिम्स पास कर ली है तो आप मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
BPSC 69th Main exam 2023: BPSC 69th Mains: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. अगर आपने बीपीएससी की 69वीं प्रीलिम्स पास कर ली है तो आप मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर से शुरु हो जाएंगे.bpsc.bih.nic.in पर जाएं. online application link पर क्लिक करें. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद अपना फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें. इसके बाद पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
ये है महत्वपूर्ण डीटेल्स जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि मेन्स की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर से शुरु हो जाएगी, आपको 3 दिसंबर से पहले अप्लाई करना होगा. इस परीक्षा के लिए कौन कर सकता है अप्लाई इस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कोई भी उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है, जिसके लिए कोई भी ग्रेजुएट अप्लाई कर सकता है. जिसकी उम्र 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस पोस्ट के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में कुछ छूट दी जाएगी. बीपीएससी के लिए क्या पढ़ना चाहिए? बीपीएससी के लिए राज्य बोर्ड की किताबों के साथ-साथ एनसीईआरटी की किताबें (6वीं से 12वीं कक्षा तक) पढ़नी चाहिए. उम्मीदवारों को एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों जरुर पढ़नी चाहिए. बीपीएससी 2023 में कितनी सीटें हैं? बीपीएससी 69वीं रिक्ति 2023 में कुल 442 सीट है. क्या बीपीएससी में नेगेटिव मार्किंग है? इस परीक्षा में पास होने के लिए 60-70% नंबर लाने होते हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है . प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काट लिया जाता है. बीपीएससी कितनी बार दे सकते हैं? यह परीक्षा सिर्फ तीन बार दे सकते हैं. बीपीएससी में वैकल्पिक विषय क्या होता है? मुख्य परीक्षा के लिए बीपीएससी हिंदी वैकल्पिक सिलेबस में हिंदी भाषा के इतिहास और हिंदी साहित्य के इतिहास पर प्रश्न शामिल हैं. बीपीएससी में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं? बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम में एक पेपर होता है जो सामान्य अध्ययन का पेपर होता है और जीएस का पेपर 150 अंकों का होता है. प्री सिलेबस में सामान्य विज्ञान, इतिहास, करंट अफेयर्स, राजनीति, अर्थव्यवस्था, मानसिक क्षमता, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका जैसे विषय होंगे। इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं अप्लाई आधकारिक वेबसाइट