जल्द जारी होगा बिहार शिक्षक परीक्षा भर्ती का एडमिट कार्ड, 15 मार्च से होगी परीक्षा, चेक कर लें हर अपडेट
BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिया जाएगा. यह परीक्षा 15 और 16 मार्च को आयोजित की जाएगी
BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 15 और 16 मार्च को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए कुल 86,474 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा.
इस लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं एडमिट कार्ड अगर आप यह परीक्षा देने वाले हैं तो एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी कर दिया जाएगा. कब होने वाली है परीक्षा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च और 16 मार्च को आयोजित की जाएगी. 15 मार्च को होने वाली पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. 16 मार्च को होने वाली परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 15 मार्च को होने वाली परीक्षा में इन सब्जेक्ट से पूछा जाएगा क्वेश्चन पहली शिफ्ट में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट- गणित और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत और उर्दू (शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6-8 के सभी विषय) दूसरी शिफ्ट में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट- सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला (शिक्षा विभाग मध्य विद्यालय क्लास 1-5 के सभी विषयों के लिए) विषय- सामान्य (अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 1-5) 16 मार्च को होने वाली परीक्षा में इन सब्जेक्ट से पूछा जाएगा क्वेश्चन हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग क्लास 9-10 माधयमिक और विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए)कब तक आएगा रिजल्ट
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 150 नंबर के 150 सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा के रिजल्ट 22 मार्च से 25 मार्च के बीच जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड में जरूर चेक करें डीटेल अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार सभी जानकारी सही से चेक कर लें. एडमिट कार्ड में अपने नाम की स्पेलिंग, माता-पिता का नाम, जन्म की तारीख, आवेदन संख्या, रोल नंबर, वर्ग, परीक्षा का प्रकार, तिथि, समय, स्थान, केंद्र कोड, लिंग सही से चेक कर ले ताकि परीक्षा के दिन किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. How to download BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर बिहार टीचर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, उसमें सभी जरूरी डीटेल्स दर्ज करें.
- इसके बाद आपको ए़डमिट कार्ड दिख जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.