BARC दे रहा जूनियर रिसर्च फेलोशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 40 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
Bhabha Atomic Research Centre: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जूनियर रिसर्च फेलोशिप का मौका दे रहा है. इसके जरिए 105 लोगों को इस फेलोशिप में मौका मिलेगा.
BARC दे रहा जूनियर रिसर्च फेलोशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 40 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
BARC दे रहा जूनियर रिसर्च फेलोशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 40 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
BARC Fellowship Programs: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम शुरू किया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके लिए कौन कर सकता है आवेदन..
इस ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं आवेदन- www.barc.gov.in
BARC Fellowship Programs: कितने लोगों को मिलेगा मौका
इस जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम में 105 लोगों को मौका मिलेगा.
BARC Fellowship Programs: कितनी है आवेदन फीस
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, specially abled और महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में कुछ छूट दी गई है.
BARC Fellowship Programs: ये है आवेदन की लास्ट डेट
अगर आप इस फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 31 अगस्त 2023 से पहले आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदन 4 अगस्त से शुरु हो चुके हैं. इंटरव्यू डेट अभी फिक्स नहीं है लेकिन सितंबर या अक्टूबर में इंटरव्यू हो सकता है.
BARC Fellowship Programs: इंटरव्यू से जरूरी बातें
अगर आपको इस फेलोशिप के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो अभ्यर्थियों को आने-जाने का थर्ड एसी का रेलवे किराया रिंबर्स किया जाएगा.
BARC Fellowship Programs: जानें क्या है योग्यता
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc.में 60 परसेंट और M.Sc. में 55 परसेंट नंबर की डिग्री होनी चाहिए.
BARC Fellowship Programs: कौन कर सकता है अप्लाई
इस फेलोशिप के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही अप्लाई कर सकता है. जिसकी आयु 28 साल या उससे कम हो. अन्य पिछड़ा वर्ग गैर क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) आवेदकों के मामले में 5 वर्ष साल और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के मामले में स्टूडेंट्स को 10 साल की छूट मिलेगी.
BARC Fellowship Programs: हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
इस फेलोशिप के दौरान आपको हर महीने 31,000 रुपये मिलेंगे. यह फेलोशिप 2 साल के लिए है. लेकिन इसे बढ़ाकर 3 साल किया जा सकता है. इस दौरान स्टूडेंट को हर साल ग्रांट बुक और स्टेशनरी के लिए भी 40 हजार रुपये मिलेंगे.
BARC Fellowship Programs: इस ई-मेल आईडी से ले सकते हैं मदद
अगर आपको फॉर्म संबंधी कोई भी कंफ्यूजन हो रहा हो तो आप jrf@barc.gov.in इस ईमेल पते पर जानकारी ले सकते हैं.
BARC Fellowship Programs: ऐसे करें आवेदन
BARC की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.barc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर career opportunities पर जाएं.
यहां recruitment पर क्लिक करने पर आपको Various vacancy at Bhabha Atomic Research Centre लिखा दिखेगा.
नीचे scroll करने पर आपको Junior Research Fellowships at BARC दिखेगा.
उस पर क्लिक करते ही नोटिफिकेशन दिख जाएगा.
वहां से डायरेक्ट लिंक पर जाकर आप फॉर्म भर सकते हैं .
सभी डीटेल्स भरकर पेमेंट कर दें.
इसके बाद पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
02:35 PM IST