BDL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका है. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. यहां प्रोजेक्‍ट डिप्‍लोमा अस‍िस्‍टेंट, प्रोजेक्‍ट अस‍िस्‍टेंट और प्रोजेक्‍ट ट्रेड अस‍िस्‍टेंट के कुल 80 पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 जून 2022 है. हालांकि उम्‍मीदवार सभी दस्‍तावेजों के साथ एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी 13 जून तक जमा कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के होगा. इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन संबंधित विषयों में प्राप्त कुल अंकों / प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BDL Recruitment 2022: आयु सीमा और फीस

2 मई 2022 तक अधिकतम आयु सीमा 28 साल होनी चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए आयु में 5 साल की छूट दी गई है. ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है.

यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एसबीआई ईपे ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन शुल्क के लिए 200 / – रुपये की राशि जमा करनी होगी. ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य में इस्तेमाल के लिए उम्‍मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

BDL Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्‍यता और अनुभव

प्रोजेक्‍ट डिप्‍लोमा अस‍िस्‍टेंट – 3 साल का डिप्‍लोमा या इसके समानान्‍तर कोर्स किया हो.

प्रोजेक्‍ट अस‍िस्‍टेंट -संबंधित फील्‍ड में डिग्री होनी चाहिए.

प्रोजेक्‍ट ट्रेड अस‍िस्‍टेंट – ITI

अनुभव – कैंडिडेट्स को एक साल का अनुभव होना चाहिए.

इन पदों का होगी भर्ती

प्रोजेक्‍ट डिप्‍लोमा अस‍िस्‍टेंट के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं प्रोजेक्‍ट अस‍िस्‍टेंट के 24 और प्रोजेक्‍ट ट्रेड अस‍िस्‍टेंट के 28 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

बीडीएल रिक्रूटमेंट 2022: महत्‍वपूर्ण तिथ‍ियां

आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू : 14 मई 2022

आवेदन की लास्ट डेट: 4 जून 2022

आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेने की आखिरी तारीख : 13 जून 2022 

देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन