Jobs 2022: 10वीं पास यहां कर सकते हैं नौकरी के लिए अप्लाई, इतना देना होगा आवेदन शुल्क, जानें डीटेल्स
10th Pass Govt Jobs 2022: इस जॉब के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, ऐसे में उम्मीदवार इसके लिए फटाफट आवेदन कर सकते हैं.
10th Pass Govt Jobs 2022: हमारे देश में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या काफी अधिक है. हर क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने के लिए छात्र दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. सरकारी नौकरियों के लिए वैकेंसी निकलते ही आवेदन फॉर्म तेज रफ्तार से भरे जाते हैं. ऐसे में कम पढ़े-लिखे वाले युवा जो सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए कम्पीटिशन काफी टफ हो जाता है.
लेकिन आज हम आपको ऐसी वैकेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दसवीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं. दरअसल, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC), मुंबई ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर नौकरियां निकाली है. इस जॉब के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, ऐसे में उम्मीदवार इसके लिए फटाफट आवेदन कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कुल 89 पोस्ट पर होनी है भर्तियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 89 पोस्ट को इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भरे जाना है. यहां नौकरी के लिए वर्क असिस्टेंट के 72 पद, ड्राइवर के 11 पद और स्टेनोग्राफर ग्रेड III के 6 पद शामिल हैं. सैलरी की बात करें तो स्टेनोग्राफर को 25500 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा. जबकि ड्राइवर पदों के लिए 19900 और वर्क असिस्टेंट पदों के लिए 18000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा.
31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट recruit.barc.gov.in पर जाकर 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है.