jobs 2022 : यहां निकली है कई पदों पर नौकरियां, इतनी होगी सैलरी, जानें डीटेल्स
Assam PSC Recruitment 2022: असम लोक सेवा आयोग ने 22 प्लांट मैनेजर सहित अन्य पदों पर नौकरियां निकाली है. जिसके लिए 18 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Assam PSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. असम लोक सेवा आयोग ने 22 प्लांट मैनेजर सहित अन्य पदों पर नौकरियां निकाली है. जिसके लिए 18 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले आपको आयोग की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन को पढ़ लेना चाहिए.
असम लोक सेवा आयोग की ओर से इस जॉब के तहत कुल 22 पदों को भरा जाना है. इसमें चिलिंग प्लांट सुपरवाइजर, मिल्क टेस्टर, असिस्टेंट रूरल डेयरी एक्सटेंशन ऑफिसर और असिस्टेंट डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर के पद शामिल किए गए हैं. उम्मीदवार 18 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानें योग्यता और आयु सीमा
आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डेयरी प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर अपनी योग्यता की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 01/01/2022 के अनुसार 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
जानें आवेदन करने का तरीका, इतनी होगी सैलरी
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले एपीएससी की वेबसाइट https://online.apscrecruitment.in पर जाना होगा. यहां खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी की बात करें तो प्रति माह 30 हजार रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.