AP SLPRB SI Recruitment 2018: PET/PMT के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां है पूरी जानकारी
आंध्र प्रदेश स्टेल लेवल पुलिस रिक्यूटमेंट बोर्ड (APSLPRB) की ओर से फिजिकल मेजरमेंट व पीईटी परभाओं के लिए हॉल टिकट या एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
आंध्र प्रदेश स्टेल लेवल पुलिस रिक्यूटमेंट बोर्ड (APSLPRB) की ओर से फिजिकल मेजरमेंट व पीईटी परभाओं के लिए हॉल टिकट या एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड 2018 में महिला व पुरुष वर्ग में निकाली गई डिप्टी जेलर, स्टेशन फायर ऑफीसर, SIs (Civil) & SCT RSIs (AR) (Men & Women), SCT RSIs आदि पदों के लिए निकाले गए हैं.
जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा के लिए दूसरे चरण की फार्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है वो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. हाल टिकट डाउनलोड करनेक के लिए रजिस्ट्रेशन नम्बर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा.
सफल अभ्यार्थियों की अंतिम लिखित परिक्षा का आयोजन 23 व 24 फरवरी को किया जाएगा. ये परीक्षाएं दो पालियों सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक व दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगी. ये परीक्षाएं चार केंद्रों विशाखापट्टनम, काकीनाडा, गुंटूर और कुरुनूल पर आयोजित की जाएगी.