"CA लोगों से ये सवाल पूछना गुनाह है...."- आखिर ऐसा क्यों बोले अनिल सिंघवी? खुद ही देख लीजिए
अनिल सिंघवी खुद एक क्वालिफाइड सीए और सीएस हैं. उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया, जिसमें उन्हें खुद ऐसे सवाल का सामना करना पड़ा था.
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से कभी यह सवाल नहीं पूछना कि सीए की परीक्षा पास करने में उन्हें कितने अटेम्प्ट लगे हैं. टीवी शो के दौरान भरे हुए पैनल के बीच Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ये बात कही तो ठहाके लगने लगे. उन्होंने कहा कि नियम ये है कि पहला, महिलाओं से उनकी उम्र, दूसरा पुरुषों से उनकी कमाई और तीसरा CA लोगों से कितने अटेम्प्ट लगे?, ऐसा कभी नहीं पूछते, यह बड़ा क्राइम है, जिसके लिए कड़ी सजा मिल सकती है.
अनिल सिंघवी खुद एक क्वालिफाइड सीए और सीएस हैं. उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया, जिसमें उन्हें खुद ऐसे सवाल का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने बताया कि वो कुछ दिनों पहले जयपुर गए हुए थे. सीएस स्टूडेंट्स का नेशनल कॉन्फ्रेंस था. ढाई हजार से ज्यादा बच्चे जुटे थे, हॉल एकदम पैक था. तभी उनसे किसी ने पूछ लिया कि "सर आपको सीए पास करने के लिए कितने अटेम्प्ट लगे?" सवाल आया ही था कि हॉल में हंसी गूंजने लगी, सीटियां बजने लगीं.
भाइयों-बहनों
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) November 24, 2022
ध्यान से सुनिए, नियम ये है कि 📢
1 महिलाओं से उनकी उम्र
2 पुरुषों से उनकी कमाई
3 #CA लोगों से कितने attempt लगे?
ऐसा कभी नहीं पूछते🤣
ये बड़ा Crime है, कड़ी सजा मिल सकती है😝
आपसे कोई ये पूछे तो क्या सजा देंगे, बताइए😄#CAStudents @CAclubindia @casansaar @theicai pic.twitter.com/RLZDIzOSWq
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शोर शांत होने पर उन्होंने जवाब दिया कि "महिलाओं से उनकी उम्र, पुरुषों से उनकी कमाई और CA लोगों से कितने अटेम्प्ट लगे, ये पूछना क्राइम है, गुनाह है." उन्होंने आगे कहा कि सीए बन गए ना? डिग्री हाथ में है ना, बस इतना काफी है.
उन्होंने यह भी कहा कि सीए प्रोफेशन में घुसना आसान है, लेकिन निकलना मुश्किल. डॉक्टर, इंजीनियरिंग जैसे पेशों में एंट्री मुश्किल है, लेकिन एग्जिट इसके मुकाबले आसान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:36 PM IST