Air India Recruitment 2019: सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने एकाउंट क्लर्क और एकाउंट एक्जिक्युटिव पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं. नियुक्ति सीधे इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरव्यू की तारीख - 3 मई 2019 से 11 मई 2019

Air India Recruitment 2019: पदों की संख्या - भर्ती प्रक्रिया के तहत एकाउंट क्लर्क के 36 पद और एकाउंट एक्जिक्युटिव के 25 पद हैं.

एकाउंट क्लर्क की योग्यता - 

शैक्षणिक योग्यता - सीए इंटर/ ICWA इंटर या बीकॉम. साथ में SAP (एयरलाइन एकाउंटिंग) में दो साल का अनुभव. आईटी सिस्टम्स ऑफ फिनांस डोमेन वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.

उम्र की अधिकतम सीमा - सामान्य उम्मीदवार के लिए 30 साल. अधिकतम सीमा में एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.

साक्षात्कार का स्थान - साक्षात्कार 4 मई 2019 और 11 मई 2019 को होंगे. 4 मई 2019 को साक्षात्कार का पता है- एयर इंडिया लिमिटेड, क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यालय, भूतल, पोस्ट ऑफिस के सामने, आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल आई बी. नई दिल्ली. 11 मई 2019 को साक्षात्कार मुंबई में होगा. साक्षात्कार का पता है- एयर इंडिया लिमिडेट, एयर इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर, दूसरा तल, सिक्योरिटी ट्रेनिंग बिल्डिंग, बिल्डिंग नंबर 20 गेट नंबर 1, एयर इंडिया स्टाफ क्वाटर्स नंबर 1 के पीछे, पुराना हवाई अड्डा, एलिना, सांता क्रूज़ (पूर्व) मुंबई - 400029.

एकाउंट एक्जिक्युटिव की योग्यता - 

शैक्षणिक योग्यता - CA/ ICWA/ MBA फिनांस (पूर्णकालिक), दो साल का अनुभव भी जरूरी है. आईटी सिस्टम का अनुभव रखने वाले को प्राथमिकता.

स्थान - साक्षात्कार 3 मई और 10 मई को होंगे. 3 मई के दिन साक्षात्कार इस पते पर होगा - एयर इंडिया लिमिटेड, क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यालय, भूतल, पोस्ट ऑफिस के सामने, आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल आई बी. नई दिल्ली. 10 मई 2019 को साक्षात्कार मुंबई में होंगे. पता है- एयर इंडिया लिमिडेट, एयर इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर, दूसरा तल, सिक्योरिटी ट्रेनिंग बिल्डिंग, बिल्डिंग नंबर 20 गेट नंबर 1, एयर इंडिया स्टाफ क्वाटर्स नंबर 1 के पीछे, पुराना हवाई अड्डा, एलिना, सांता क्रूज़ (पूर्व) मुंबई - 400029.

जरूरी दस्तावेज

1. तय फार्मेट में अच्छी तरह भरा हुआ और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र. आवेदन पत्र का फार्मेट एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindia.in पर उपलब्ध है.

2. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो.

3. जन्मतिथि, जाति, ईडब्ल्यूएस श्रेणी, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के मूल प्रमाणपत्रों के साथ उनकी फोटो कॉपी का एक सेट.

4. एयर इंडिया लिमिटेड के नाम से 1000 रुपये का एक डिमांड ड्राफ्ट, जिसका भुगतान दिल्ली या मुंबई में हो. एसी/ एसटी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं होना है.