उत्‍तर प्रदेश (UP) के लाखों राज्‍य कर्मचारी योगी सरकार से नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) को खत्‍म कर पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था (OPS) लागू करने की मांग कर रहे हैं. उनका 45 दिन तक चला आंदोलन 14 दिसंबर 2018 को समाप्‍त हुआ है. इस आंदोलन में कर्मचारी नेताओं ने चेतनारथ यात्रा निकालकर कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी एकजुट किया था. अब 20 दिसंबर को ये सभी कर्मचारी यूपी की राजधानी लखनऊ में इकट्ठा होकर सरकार से ओपीएस को लागू करने की मांग करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संयुक्‍त संघर्ष संचालन समिति (S4), यूपी के प्रांतीय अध्‍यक्ष एसपी तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि आंदोलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 20 दिसंबर को लाखों कर्मचारी यूपी की राजधानी लखनऊ में विशाल जनसभा कर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाएंगे. संगठन के संयोजक आरके वर्मा के मुताबिक एस4 से लगभए एक दर्जन कर्मचारी संगठन जुड़े हैं. उन्‍होंने बताया कि 29 अक्‍टूबर 2018 से 'पुरानी पेंशन बचाओ-चेतना रथ यात्रा' निकाली गई थी. यह यात्रा 3 चरणों में 14 दिसंबर 2018 को पूरी हुई. इससे लाखों कर्मचारी एक मांग को लेकर साथ आ गए हैं. साथ ही दूसरे अन्‍य संगठन ने भी पुरानी पेंशन की मांग के प्रति समर्थन जताया है.

ये कर्मचारी संगठन आए साथ

राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद एसपी तिवारी गुट, उत्‍तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्‍तर प्रदेश जूनियर हाईस्‍कूल शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्‍नातक एसोसिएशन, राजकीय शिक्षक संघ, उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षणेत्‍तर संघ, उत्‍तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्‍तर कर्मचारी संघ, राज्‍य कर्मचारी महासंघ, राष्‍ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्‍तर प्रदेश अंतरजनपदीय एसोसिएशन, राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ

1.2 लाख कर्मचारियों ने भेजी राय

उत्‍तर प्रदेश में पेंशन विभाग ने कर्मचारियों से पुरानी पेंशन की बहाली पर राय मांगी थी. इसे ईमेल के जरिए विभाग को भेजना था. विभाग के मुताबिक उसे अब तक 1.2 लाख आवेदन मिले हैं, जिसमें पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने की मांग की गई है. इस सिलसिले में शासन की ओर से कर्मचारियों को बातचीत के लिए भी बुलाया गया था.