7th Pay Commission: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए राजस्थान से अच्छी खबर है. राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने पुलिस विभाग के लिए 5000 पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है. इन सभी पदों के लिए आज से ही ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी 2020 है. ये सभी भर्तिया राजस्थान पुलिस (Rajasthan police) ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी और कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर निकाली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5000 पदों पर निकली वैकेंसी

जिन 5000 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकली है उसमें 3050 पद कांस्टेबल जनरल ड्यूटी, 1591 टीएसपी क्षेत्र के लिए निकाली है. इसके अलावा 347 पद कांस्टेबल ड्राइवर के लिए और 12 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं. इन सभी पदों की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अन्य राज्यों के रहने वाले किसी भी अभ्यर्थी को एससी, एसटी, ओबसी के बजाय सामान्य श्रेणी का माना जाएगा।

अधिकारिक वेबसाइट करें चेक

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास SSO ID होना जरूरी है, जिन अभ्यर्थियों के पास SSO ID नहीं है वो sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकते हैं. इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म पुलिस विभाग की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर भरे जा सकते हैं. इसके अलावा राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) द्वारा संचालित ई-मित्र कियोस्क और सभी जनसुविधा केंद्र सीएससी से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि इन 5000 पदों के लिए के लिए परीक्षा अगले साल फरवरी या मार्च के महीने में आयोजित की जाएगी.

कुल 100 अंकों की होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें 75 अंकों के लिए कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा के 25 अंकों में से 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी जबकि 10 अंक विशेष योग्यता के लिए निर्धारित किए गए हैं. लिखित परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी. ड्राइवर पद के उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट देना होगा, जो 15 अंकों का होगा.

शैक्षणिक योग्यता और सैलरी

कांस्टेबल जीडी के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए जबकि आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए अभ्यर्थी को 8वीं पास होना चाहिए. परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को 2 साल ट्रेनी के तौर पर काम करना होगा. इस दौरान 2 साल तक अभ्यर्थी को 14600 रूपये प्रति माह मिलेंगे. ये सभी वैकेंसी 7वें वेतन आयोग के तहत निकाली गई हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

परीक्षा शुल्क

  • इस वैंकेंसी के लिए सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी वर्ग को 400 रुपए शुल्क के रुप में देने होंगे.
  • इसके अलावा एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी) को 350 रुपए देने होंगे.
  • सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है. उन लोगों को 350 रुपए शुल्क के रुप में देने होंगे.