7th Pay Commission: अगर आप सरकारी नौकरी (sarkari naukri) तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. डेवलपमेंट कमिश्नार विभाग में कुछ पदों पर आवेदन मांगे हैं. यह सभी आवेदन सातवें वेतन के आयोग के तहत निकाले गए हैं. विभाग ने तीन अलग-अलग पदों पर आवेदन मांगे हैं. तीनों ही वैकेंसी का पे-स्केल अलग-अलग है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन पहले ही शुरू हो गए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2020 है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदोंं पर हो रही भर्ती

बता दें कि ये पद डेप्युटेशन बेसिस पर निकाले गए हैं. इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर, स्टेनेग्राफर और अपर डिवीजन क्लर्क के लिए पद खाली हैं. तो अगर आप किसी भी पद के लिए अपने आप को योग्य मानते हैं तो आज ही आवेदन भर दें. 

पदों की संख्या-

3

पद का नाम-

  • असिस्टेंट डायरेक्टर
  • स्टेनेग्राफर
  • अपर डिवीजन क्लर्क 

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 

29 जनवरी 2020

पे-स्केल-

  • असिस्टेंट डायरेक्टर - 44900 रुपए से लेकर 142400 रुपए प्रतिमाह
  • स्टेनेग्राफर- 35400 से लेकर 112400 रुपए प्रतिमाह
  • अपर डिवीजन क्लर्क- 25500 रुपए से लेकर 81100 रुपए प्रतिमाह

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर लें- (http://www.handlooms.nic.in/writereaddata/Advertisements/637003371888959686Vacancy%20circular%20for%20%20AD%20GrII%20%20English%20Version.pdf

29 तारीख तक जमा कराएं फॉर्म

इस वैकेंसी के नोटिफिकेशन के नीचे एक फॉर्म दिया गया है, जिसको उम्मीदवार को भरकर दिल्ली स्थित कार्यलय में जमा कराना होगा. उम्मीदवार 29 तारीख को शाम 5 बजे से पहले-पहले इस फॉर्म को जमा करा दें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

http://www.handlooms.nic.in/User_Panel/AdvertisementsView.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं.