7th Pay Commission : दिवाली से पहले इन सरकारी कर्मचारियों के टूटे अरमान, लौटाना पड़ेगा वेतन
पंजाब यूनिवर्सिटी के शिक्षक 7वां वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतनमान लागू करने की मांग कर रहे हैं.
7th Pay Commission : पंजाब यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के 7वां वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतनमान लागू करने की मांग के बीच, दिवाली से पहले पंजाब के अमृतसर में कई सरकारी कर्मचारियों की खुशी का तब कोई ठिकाना नहीं रहा जब उनके अकाउंट में अक्टूबर महीने की सैलरी दो बार क्रेडिट हो गई. उन्हें लगा कि पंजाब सरकार ने उन्हें दिवाली का उपहार दिया है. लेकिन उनकी खुशी तब रफूचक्कर हो गई जब उन्हें बताया गया कि भूल से उनके बैंक खातों में अतिरिक्त रकम चली गई है और वे उस अतिरिक्त राशि को न निकालें.
तकनीकी खराबी से हुआ ऐसा
जिला कोष अधिकारी एके मैनी ने सभी सरकारी कार्यालयों के प्रमुखों को भेजे नोटिस में कहा है कि दो तनख्वाह भूल से दे दी गई है और शीघ्र ही एक तनख्वाह वापस ले ली जाएगी. मैनी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि ऐसा बस अमृतसर में हुआ है न कि पूरे पंजाब में और इसकी वजह से सरकार के कोष विभाग के साफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी है.
पंजाब में छठे वेतन आयोग पर ऊहापोह
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में छठा पंजाब पे कमिशन अब तक नहीं लागू हो पाया है. आयोग सितंबर तक सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंप सका था. इससे 3.5 लाख राज्य कर्मचारियों और 2.5 लाख पेंशनरों को अच्छी खबर नहीं मिल पा रही है. इसे लेकर मुख्यालय में तैनात राज्य कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वे सैलरी बढ़ाने के साथ डीए में बढ़ोतरी की भी मांग कर रहे हैं. इस आयोग का गठन फरवरी 2016 में हुआ था. एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब के राज्य कर्मचारियों का वेतन वैसे भी अन्य राज्यों से अलग है लेकिन राज्य कर्मचारियों की मांग सरकार को माननी होगी.
एजेंसी इनपुट के साथ