7वां वेतन आयोग : RRB JE 2019 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
RRB JE recruitment 2019 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पहले चरण के कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट का नतीजा घोषित कर दिया है.
RRB JE recruitment 2019 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पहले चरण के कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट का नतीजा घोषित कर दिया है. रिजल्ट RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. जो रिजल्ट जारी हुआ है, वह RRB तिरुवनंतपुरम का है. दूसरे रिजल्ट बाद में आएंगे.
RRB ने जनवरी में रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत 13487 पदों पर जूनियर इंजीनियर (JE) की नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए थे. आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2019 तक चली थी. खास बात यह है कि रेलवे इन पदों पर भर्ती के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी देगा.
जूनियर इंजीनियर
कुल पद : 13487 ट्रेड के अनुसार
वैकेंसी- जूनियर इंजीनियर (JE): 12,844 - जूनियर इंजीनियर (इंफारमेशन टेक्नोलॉजी) : 29 - डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) : 227 - केमिकल एंड मेटालार्जिकल असिस्टेंट (CMA): 387
7वें वेतन आयोग के बराबर सैलरी
जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर (इंफारमेशन टेक्नोलॉजी), डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटालार्जिकल असिस्टेंट (CMA) पे स्केल : लेवल-6 पे बैंड : 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये. ग्रेड पे : 4,200 रुपये
ये अलाउंस मिलेंगे
महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, सिटी कंपनसेटरी अलाउंस (CCA), रेलवे ड्यूटी पास, एजुकेशन अलाउंस, मेडिकल सुविधा, अन्य विशेष भत्ते
आरआरबी जेई रिक्रूटमेंट 2019 प्रमोशन पॉलिसी
जूनियर इंजीनियर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर, फिर असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर पद पर प्रमोशन होगा. इसके बाद डिविजनल इंजीनियर, सीनियर डिविजनल इंजीनियर पद पर होगा.