7वां वेतन आयोग, बिहार में राज्‍य कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले राज्‍य सरकार ने बड़ी सौगात दी है. उनका महंगाई भत्‍ता/राहत की दर 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दी है. नई दर एक जुलाई 2018 से प्रभावी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार कैबिनेट की मंजूरी के बाद बढ़ा डीए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस फैसले के तहत राज्य के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को गत एक जुलाई से 7 प्रतिशत के स्थान पर 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस निर्णय से खजाने पर 419 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा.

केंद्र सरकार ने पहले बढ़ाया था डीए

इससे पहले यूपी में राज्‍य सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अन्‍य राज्‍यों में भी केंद्र सरकार के डीए बढ़ाकर 9 फीसदी करने के बाद महंगाई भत्‍ता बढ़ा दिया गया था.

इनपुट एजेंसी से