7th Pay Commission: अगर आप रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनेहरा मौका है. भारतीय रेलवे के साउथ रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में उम्मीदवार साउथ रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 दिसम्बर है आवेदन की आखिरी तारीख

इस भर्ती के तहत नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7th पे मैट्रिक्स के तहत लेवल 2 और लेवल 5 के तहत वेतन मिलेगा. इन पोस्टों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2019 है.

इन पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गित एथलेटिक्स (पुरुष) के 5 पदों, एथलेटिक्स (महिला) के 2 पदों, चेस (पुरुष) के 1 पद, चेस (महिला) के 3 पदों, स्वीमिंग (पुरुष) के 1 पद, टेबल टेनिस (पुरुष) के 3 पदों, टेबल टेनिस (महिला) के 4 पदों, वेटलिफ्टिंग (पुरुष) के 2 पदों कुल मिलाकर स्पोर्ट्स कोटा के 21 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
Southern Railway Recruitment 2019 के लिए Eligibility Criteria
 
ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
  • साउथ रेलवे भर्ती 2019 के अंतर्गत सातवें वेतनमान लेवल 2 और लेवल 3 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है.
  • लेवल 4 और लेवल 5 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ग्रैजुएशन पास होना जरूरी है.
  • लेवल 2 और 3, लेवल 4 और 5 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इस भर्ती प्रक्रिया के अतर्गत किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं मिलेगा.