हरियाणा में PGT टीचरों की बड़े पैमाने पर भर्ती होगी. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) ने PGT HES-II (Group B) की नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. इस पद पर 3864 टीचर भर्ती होंगे. नए भर्ती होने वाले टीचर को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी मिलेगी. शुरुआती पैकेज में बेसिक सैलरी 47600 रुपए से 151100 रुपए महीना होगी. अगर आप एलिजिबल हैं तो आप 18 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर को खुलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरी बातें

पोस्ट - पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) HES-II (Group B)

खाली पदों की संख्या - 3864

योग्यता - हिन्‍दी, संस्‍कृत मुख्‍य विषय रहा हो, HTET पास के साथ PG की डिग्री

आयु सीमा - 18 से 42 वर्ष

वेतनमान - 47600-151100/- रुपये (लेवल-8)

जॉब लोकेशन - हरियाणा

एग्‍जाम फीस

जनरल कोटे के आवेदक : 500 रुपये

महिला आवेदक : 125 रुपये 

रिजर्व कैटेगरी : 125 रुपये

महिला कैंडिडेट : 75 रुपये 

ऐसे भरें फीस

> फीस पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है.

ऐसे करें अप्लाई

कैंडिडेट हरियाणा एसएससी की वेबसाइट http://adv132019.hryssc.in/StaticPages/Home Page.aspx पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.

ये तारीखें रखें याद

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 02 सितंबर 2019 से 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 18 सितंबर 2019

फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 24 सितंबर 2019

परीक्षा की तारीख - अक्टूबर या नवंबर 2019