सरकारी कर्मचारियों के लिए खास खबर है. सरकार 33 साल की सेवा पूरी कर चुके या 60 साल के, जो भी पहले हो, केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायर करने पर विचार कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. सरकार का तर्क है कि इससे बेरोजगारी की समस्‍या खत्‍म होगी और सरकारी कर्मचारियों को जल्‍द प्रमोशन मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस के मुताबिक, सरकार बेरोजगारी की समस्‍या खत्‍म करने के लिए यह प्रस्‍ताव ला सकती है. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 60 साल जबकि डॉक्‍टर और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की उम्र 65 साल है.

DoPT ने तैयार किया प्रस्‍ताव

खबर के मुताबिक यह प्रस्‍ताव Department of Personnel and Training (DoPT) ने तैयार किया है और इसे Department of Expenditure के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. अधिकारियों की मानें तो सरकार इस प्रस्‍ताव पर जल्‍द ही अमल कर सकती है.

प्रमोशन का रास्‍ता खुलेगा

इस व्‍यवस्‍था के लागू होने से केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन और नई भर्तियों का रास्‍ता खुल जाएगा. सरकार इस प्रस्‍ताव को बारी-बारी से हर विभाग में लागू करेगी.

वैकेंसी की जानकारी मांगी

इस बीच सरकार ने सभी विभागों से अपनी यहां वैकेंसी की जानकारी देने को कहा है. सभी विभागों को कर्मचारियों की संख्‍या और खाली पदों के बारे में 30 सितंबर तक DoPT को बताना होगा. अनुमान के मुताबिक 1 मार्च 2018 तक कुल 38 लाख पद स्‍वीकृत हैं. इनमें 31.18 लाख पद भरे हुए हैं. 

1998 में बढ़ी रिटायरमेंट उम्र

सरकार ने 1998 में केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 58 से बढ़ाकर 60 की थी. इसके बाद कई राज्‍य सरकारों ने अपने कर्मचारियों की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 कर दी थी.