7वां वेतन आयोग : सरकार काटेगी कर्मचारियों की सैलरी, पुरानी पेंशन होगी इसके पीछे की वजह
सरकार ने निर्देश जारी किया है कि जो कर्मचारी इसमें हिस्सा लेंगे या ऑफिस से अनुपस्थित रहेंगे, उनका वेतन काट लिया जाएगा.
7वें वेतन आयोग से इतर यूपी में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे कर्मचारियों पर योगी सरकार सख्त हो गई है. पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर ये कर्मचारी 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक 3 दिन की हड़ताल पर जाएंगे. इस पर सरकार ने निर्देश जारी किया है कि जो कर्मचारी इसमें हिस्सा लेंगे या किसी और वजह से काम से अनुपस्थित रहेंगे, उनका वेतन काट लिया जाएगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मुख्य सचिव ने हड़ताल तोड़ने के लिए सभी आला अफसरों को जरूरी निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ किया कि हड़ताल के 3 दिन 'नो वर्क-नो पे' की नीति लागू रहेगी.
डीएम-कमिश्नर को दिए निर्देश
मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने डीएम और कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे कर्मचारियों को समझाएं कि वे हड़ताल न करें. उन्होंने सभी जिलों के आला अफसरों के साथ बैठक में कहा कि वे कर्मचारी नेताओं से बात कर उन्हें नई पेंशन योजना का लाभ बताएं. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली से नई पेंशन योजना कितनी बेहतर है, इसके फायदे उन्हें बताएं. मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को इन 3 दिन बिना स्पष्ट कारण छुट्टी न दी जाए.
छूटे कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन कराएं
मुख्य सचिव ने अफसरों से कहा कि वे नई पेंशन योजना से छूटे कर्मचारियों को कैंप लगाकर पुरानी पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर रजिस्ट्रेशन कराएं. हिन्दुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराने का प्रबंध करें.
23 को रैली निकालेंगे कर्मचारी
इस बीच, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एक लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों ने 23 अक्टूबर (मंगलवार) को चेतावनी रैली निकालने का ऐलान किया है. महासंघ सितंबर में दिल्ली में प्रदर्शन कर चुका है.