यूपी सरकार ने पुलिस विभाग को बड़ी सौगात दी है. उसने उनका वर्दी व वाहन भत्‍ता बढ़ा दिया है. पुलिस बल में क्‍लास 4 कर्मी की वर्दी के नवीनीकरण की राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर अब 2000 रुपये कर दी गई है. वहीं पुलिस के समस्त हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं अन्य समतुल्य पदों को वर्दी नवीनीकरण के लिए मिलने वाले 2,250 रुपये को बढ़ाकर 3,000 रुपये किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यहां सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कर्मचारियों को मिलेगी प्रोत्‍साहन राशि

कैबिनेट मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों के वर्दी और वाहन भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके तहत 500 रुपये कार्यकर्ता और 200 रुपये मुख्य सेविका को दिए जाएंगे. इससे प्रदेश की करीब 3.75 लाख आंगनबाड़ी सहायिकाएं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ होगा.

300 दिन बेटियों को मिलेगा पोषण आहार

मंत्री ने बताया कि हॉट कुक्ड फूड योजना' को 'मिड-डे मील योजना' में शामिल करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. तीन से छह वर्ष के बच्चों को आईसीडीएस के तहत 'हॉट कुक्ड फूड योजना' में मिड-डे मील के उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए संचालित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है. वर्ष में 300 दिन बालिकाओं को पोषण आहार दिए जाएंगे. जिसके अंतर्गत दलिया व लड्डू आदि का वितरण किया जाएगा.

जेवर हवाईअड्डे का टेंडर प्रस्‍ताव मंजूर

बैठक में जेवर हवाईअड्डे के टेंडर डॉक्यूमेंट प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. प्रस्ताव में डेवलपर चयन के लिए नियम और शर्तें तय की जाएंगी. इस दौरान 'उत्तर प्रदेश नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011' के तीसरे संशोधन को भी मंजूरी दी गई. मंत्री ने बताया कि कैबिनेट में नौ कताई मिलों को निजी रूप से संचालित करने का प्रस्ताव भी पास हुआ है. गोरखपुर में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अक्षय पात्र करेगा, जिसमें रसोई निर्माण के लिए सरकार मदद करेगी. 

सफाई कर्मी की ड्यूटी में मौत पर मिलेगा मुआवजा

शर्मा ने बताया कि सीवर, सेफ्टी टैंक में सफाई के दौरान कर्मचारी की मृत्यु होने पर सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. नगर क्षेत्र में नगर विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में मुआवजा पंचायत विभाग की तरफ से दिया जाएगा. इसके तहत 67 लोगों को तुरंत लाभ दिया गया है.

एजेंसी इनपुट के साथ