केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान अगले हफ्ते होने की उम्‍मीद है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से वापस आने के बाद केंद्रीय कैबिनेट इस पर फैसला ले सकती है. साथ ही कई और अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारों का कहना है कि इस बार 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. इस बार DA में सर्वाधिक 5% की बढ़ोतरी संभव है. अगर बढ़ोतरी 5 प्रतिशत हुई तो 7वां वेतनमान पा रहे एक कर्मचारी की सैलरी 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना तक बढ़ जाएगी.

कितना बढ़ेगा DA

DA की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि जनवरी से जून 2019 के बीच AICPI के आंकड़े में महंगाई बढ़ी है.

दशहरे के पहले बढ़ेगा DA

जून का DA 17.09% रहा है जबकि जनवरी में यह 13.39 प्रतिशत था. दिसंबर में यह और कम था. इसीलिए सरकार ने जनवरी 2019 से DA में 3% की बढ़ोतरी की थी. एचएस तिवारी ने कहा कि वैसे भी केंद्र सरकार DA में बढ़ोतरी का ऐलान दशहरे के पहले करती है. 

3 साल में होगा सबसे ज्‍यादा फायदा

2016 में 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद DA 5 फीसदी बढ़ने से इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को 3 साल में सबसे ज्‍यादा हाइक मिलेगा. अभी सरकारी कर्मचारियों का DA 12 प्रतिशत है.

क्‍या कहते हैं AICPI के आंकड़े

मंथ AICPI DA%
जनवरी 307 13.39
फरवरी 307 14.02
मार्च 309 14.73
अप्रैल 312 15.49
मई 314 16.29
जून 316 17.09
जुलाई 319 17.67

ऐसे कैलकुलेट होता है DA

> जून 2019 : AICPIN-316

> कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)

> DA में बढ़ोतरी : 17.09%-12%=5.09%