Corona virus Lockdown में जहां-तहां सैलरी कटने या रोके जाने की खबरें भी आ रही हैं. इस बीच, उत्‍तर प्रदेश के 60 हजार सरकारी और कॉन्‍ट्रैक्‍ट कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Roadways ने सभी कर्मचारियों को अप्रैल का पूरा वेतन देने का फैसला किया है. विभाग ने कहा कि सभी कर्मचारियों के बैंक खातों में इस माह की 10 तारीख़ तक रकम पहुंच जाएगी. निगम के प्रवक्ता की मानें तो Lockdown के कारण Roadways की कमाई पर असर पड़ा है. हालांकि इससे बसवालों की सैलरी नहीं रुकेगी. 

प्रवक्ता के मुताबिक Regular, Contractual, Service provider के कर्मचारी सहित सभी 60 हजार कर्मचारियों को अप्रैल का पूरा वेतन और मानदेय मिलेगा. 

परिवहन निगम के MD डॉ. राज शेखर ने बताया कि 60 हजार कर्मचारियों के वेतन पर परिवहन निगम लगभग 131 करोड़ खर्च करेगा. यह रकम निगम के खाते से निकाली जाएगी. 

Zee Business Live TV

शेखर के मुताबिक परिवहन निगम ने वेतन और रखरखाव के खर्च को पूरा करने के लिए सरकारी मदद मांग रही है. उन्होंने बताया कि CM योगी आदित्‍यनाथ ने परिवहन निगम से कहा है कि विभाग को पूरी मदद मिलेगी. 

इससे पहले उन्होंने परिवहन निगम के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुला कर वेतन देने के फैसले के बारे में बताया. MD ने निगम के ड्राइवरों और कंडक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की तारीफ की.