इस वक्त भारत में नौकरियों (Jobs in India) के मार्केट का हाल कितना बुरा है, इसके बारे में आए दिन कोई ना कोई खबर मिलती ही रहती है. तमाम स्टार्टअप (Startup) में आए दिन छंटनी (Layoff) की खबरें सामने आती हैं. इसी बीच एक स्टार्टअप फाउंडर ने ट्विटर (Twitter) पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि कैसे वैकेंसी निकलने के कुछ ही समय में बहुत सारे आवेदन आ गए. महज 2 दिन में कंपनी को 3000 रेज्यूमे मिले. अब इस ट्विटर पोस्ट पर एक बहस सी छिड़ गई है. लोग रिप्लाई में कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं. बहुत सारे लोग इस ट्वीट का प्रिंट शॉट लेकर उसे ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.

पहले जानिए क्या किया था ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Springwork के फाउंडर और सीईओ Kartik Mandaville ने बताया कि उनकी वेबसाइट पर वैकेंसी निकाले जाने के महज 48 घंटे यानी 2 दिन में ही 3000 रेज्यूमे उनके पास पहुंच गए. उन्होंने बताया कि महीने भर की अवधि में उन्हें करीब 12,500 रेज्यूमे मिले हैं. इस पर उन्होंने जॉब मार्केट को लेकर चिंता जताई है.

किस नौकरी की निकली है वैकेंसी?

कंपनी ने जो वैकेंसी निकाली हैं, वह अलग-अलग डिपार्टमेंट के तहत निकाली हैं. इसके तहत प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर समेत कुछ अन्य वैकेंसी निकली हैं. साथ ही फाउंडर्स ऑफिस के लिए भी कुछ वैकेंसी निकाली गई हैं.

क्या खास है इस नौकरी में कि टूट पड़े लोग?

इस नौकरी के लिए इतने सारे आवेदन आने की एक बड़ी वजह ये है कि कंपनी ने इसे वर्क फ्रॉम होम रखा. जॉब पोस्टिंग में लिखा है कि यह नौकरी Permanent Remote है. ऐसे में इस नौकरी के लिए अधिक से अधिक लोगों ने अप्लाई कर दिया है, क्योंकि उन्हें इसके लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं. इस नौकरी को वह हाउस-वाइफ भी कर सकती हैं, जो किसी न किसी वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहीं या घर से दूर जाकर नौकरी नहीं कर पा रहीं.

इस जॉब वैकेंसी पर लोगों की प्रतिक्रिया को देखकर एक बात तो साफ होती है कि अगर उन्हें वर्क फ्रॉम होम का विकल्प मिलता है तो लोग उसे ज्यादा पसंद करते हैं. इससे लोगों को बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस मिलता है. अधिकतर लोग तो वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में कुछ कम पैसों में भी काम करने को तैयार हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें घर से दूर नहीं जाना पड़ता. साथ ही ऑफिस आने-जाने में उनका वक्त और पैसा दोनों बचते हैं.