Top 5 Diploma Course After 10th: 10वीं या 12वीं के बाद अगर आप अपने करियर को लेकर परेशान है. आपको सब्जेक्ट और फील्ड को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो आपको आज कई डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे जिसकी मार्केट में खूब डिमांड है. इस कोर्स के बाद आपको आसानी से जॉब मिल सकती है. इंजीनियरिंग डिप्लोमा 10वीं पास स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको वैज्ञानिक, कंप्यूटिंग, गणितीय तकनीकों का कुछ बुनियादी जानकारी दी जाती है. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 10वीं या 12वीं में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए.  कोर्स करने के बाद आपको 3 से 5 लाख तक सालाना सैलरी मिल सकती है. किन फिल्ड में मिलेगी जॉब

  • इंस्ट्रुमेंट स्पेशलिस्ट
  • डिजाइन इंजिनियर
  • मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर
  • सलाहकार
  • साइट सिविल इंजीनियर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग इस कोर्स को 10वीं और 12वीं पास दोनों स्टूडेंट कर सकते है. इस सेक्टर में कई लॉन्ग और शॉर्ट टर्म कोर्स है. अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो यह कोर्स एक साल का होता है, वहीं कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन में आपको 3 साल और पोस्ट ग्रेजुएशन में 2 साल लगेंगे. इस कोर्स के बाद आपको आसानी से 3 से 6 लाख तक का पैकेज मिल जाएगा. किन फिल्ड में मिलेगी जॉब

  • सिस्टम इंजीनियर
  • डिजाइन इंजीनियर
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर
  • फील्ड सर्विस इंजीनियर

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट आज के समय में इस कोर्स की भी काफी डिमांड है. अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो यह एक साल का होता है. बैचलर्स डिग्री के लिए आपको 2 साल तक को कोर्स करना होगा, वहीं, मास्टर्स डिग्री के लिए आपको 2 से 3 साल लगेंगे. इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास 10वीं की डिग्री होनी चाहिए. ये है होटल मैनेजमेंट में टॉप कोर्स

  • डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस
  • स्ट्रैटेजिक होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन
  • होटल मैनेजमेंट पीजी डिप्लोमा कोर्स
  • एमबीए इन हॉस्पिटैलिटी
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • बीबीए इन होटल मैनेजमेंट
  • बीबीए इन हॉस्पिटैलिटी
  • ट्रैवल एंड टूरिज्म

डिप्लोमा इन फार्मेसी यह एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है. जिसमें उम्मीदवारों को अस्पतालों, सामुदायिक फार्मेसियों और अन्य दवा-संबंधित क्षेत्रों में लाइसेंस प्राप्त फार्मासिस्ट की देख-रेख में काम करने के लिए तैयार किया जाता है. स्टेनोग्राफी और टाइपिंग अगर आप 10वीं के बाद स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग में भी डिप्लोमा करते हैं तो आपको आसानी से कई जगहों पर जॉब मिल सकती है. स्टेनोग्राफी और टाइपिंग के लिए कई सरकारी ऑफिस में भी वैकेंसी निकलती है.