लोगों को रोजगार देने के लक्ष्य पर केंद्र की मोदी सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. यह सरकार की उपलब्धि है कि अक्टूबर महीने में 12.44 लोगों को रोजगार मिला है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance Corporation ) के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर महीने में 12.44 लाख रोजगार के नए अवसरों का सृजन हुआ. इससे पिछले महीने 12.23 लाख नए रोजगार पैदा हुए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018-19 में ईएसआईसी के पास कुल 1.49 करोड़ नए रजिस्ट्रेशन हुए थे. सितंबर, 2017 से अक्टूबर, 2019 के दौरान ईएसआईसी योजना से 3.22 करोड़ नए अंशधारक जुड़े हैं.

एनएसओ (NSO) की रिपोर्ट ईएसआईसी (ESIC), कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ-EPFO) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले नए अंशधारकों पर आधारित है.

रिपोर्ट के अनुसार सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी के पास कुल 83.35 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए. अक्टूबर में ईपीएफओ के पास 7.39 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए. सितंबर में यह संख्या 9.48 लाख की थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईपीएफओ (EPFO) संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से 61.12 लाख नए अंशधारक जुड़े. सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान इससे शुद्ध रूप से 15.52 लाख नए अंशधारक जुड़े. ताजा आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से अक्टूबर, 2019 के दौरान 2.93 करोड़ अंशधारक कर्मचारी भविष्य निधि योजना से जुड़े.