भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (BHEL) ने ट्रेड एप्रेंटिस पोस्‍ट के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें आवेदन 10 अक्‍टूबर 2018 तक किया जा सकता है. साइंस साइड से 10वीं पास छात्र इसके लिए एप्‍लाई कर सकते हैं. भेल इस पद पर 51 ट्रेड एप्रेंटिस रखेगा. अभ्‍यर्थी की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. अधिक जानकारी www.bhel.com पर उपलब्‍ध है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या मांगी योग्‍यता

भेल के ट्रेड एप्रेंटिस पद पर आवेदन के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है, वह भी विज्ञान विषय में. उम्र सीमा 18 से 27 साल है. इसमें तमिल भाषा जानने वाले को खास तरजीह मिलेगी. एप्रेंटिस का चयन अक्‍टूबर 2018 बैच के लिए होगा.

महत्‍वपूर्ण तारीखें

आवेदन की अंतिम तिथि : 10 अक्‍टूबर 2018

वैकेंसी का ब्‍योरा

फिटर : 24 पद

वेल्‍डर : 18 पद

मेकेनिक मशीन : 02 पद

प्रोग्रामिंग एंड सिस्‍टम एडमिनिस्‍ट्रेशन असिस्‍टेंट : 02 पोस्‍ट

मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एसी : 02 पोस्‍ट

प्‍लंबर : 02 पोस्‍ट

कारपेंटर : 01 पोस्‍ट

क्‍या मांगी योग्‍यता

10वीं में विज्ञान विषय होना अनिवार्य है. उन्‍हीं अभ्‍यर्थियों को वरीयता मिलेगी. पूरी जानकारी भेल की वेबसाइट http://www.bhel.com पर दी गई है.