BHEL को Q4 में 49 प्रतिशत का लाभ, आमदनी में भी जोरदार इजाफा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल (BHEL) का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 49.33 प्रतिशत बढ़कर 682.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कुल आय बढ़कर 10297 करोड़ रुपये पर पहुंची. (Bhel की साइट से साभार)
कुल आय बढ़कर 10297 करोड़ रुपये पर पहुंची. (Bhel की साइट से साभार)
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल (BHEL) को मार्च में खत्म तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 49.9 प्रतिशत बढ़कर 683 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 457.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 10297 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10214 करोड़ रुपये थी.
बीते वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 1,215.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 806.60 करोड़ रुपये था.
#MarketAtClose | हरे निशान में बंद हुआ बाजार, #Sensex 249 अंक और #Nifty 81 अंक चढ़कर 11,925 पर बंद। pic.twitter.com/v8uXjhm0Np
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की एकल कुल आय बढ़कर 31,026.59 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 29,507.28 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत मुनाफा बढ़कर 1,009.16 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 438.19 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 31,029.17 करोड़ रुपये रही जो 2017-18 में 29,506.72 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के निदेशक मंडल ने 1.20 रुपये प्रति शेयर या 60 प्रतिशत के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है. इससे पहले कंपनी दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 80 पैसे प्रति शेयर यानी 40 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दे चुकी है.
05:29 PM IST