Petrol Strike: Hit and Run Law के खिलाफ देशभर में हड़ताल, क्य पड़ सकती है किलल्त?
Written By: निकिता पाटीदार Updated: Tue, Jan 02, 2024 04:05 PM IST
केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे हिट एंड रन कानून (Hit and Run Law) के खिलाफ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की डिलीवरी करने वाले ट्रक ऑपरेटर देश के अलग-अलग हिस्सों में हड़ताल कर रहे हैं. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लुधियाना और इंदौर से कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, जिनमें पेट्रोल पंप पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. लोग लंबी लाइनें लगाकर पेट्रोल और डीज़ल डलवा रहे हैं.