Diwali में बाहर खड़ी कार ना हो जाए बेकार, जरूर फॉलो करें ये टिप्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Nov 09, 2023 10:53 PM IST
जेब, जरूरत, जिंदगी में आज बात करेंगे दिवाली की. दिवाली अब लगभग आ चुकी है...आपके घर के आसपास भी बच्चों ने पटाखे छोड़ना शुरू कर दिया होगा. ऐसे में बाहर खड़ी आपकी कार खराब हो सकती है. जी हां, कई बार आतिशबाजी और पटाखे आपकी कार या बाइक को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. अब इससे कैसे बचें, हम बताते हैं...दिवाली से पहले इन टिप्स को जरूर नोट कर लें और कार के मामले में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें.