Budget 2024: वित्त मंत्रालय ने दूसरे विभागों से मांगे खर्च के प्रस्ताव, जानें अबतक कहां पहुंचा बजट का ब्लूप्रिंट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Jan 05, 2024 04:04 PM IST
Budget 2024: 1 फरवरी को देश का यूनियन बजट पेश हो सकता है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का यूनियन बजट पेश कर सकती हैं. हालांकि इस बार का बजट वोट ऑन अकाउंट होगा. बजट स्पीच के दौरान कई अहम ऐलान हो सकते हैं. वित्त मंत्रालय के पास अबतक कई सुझाव आ चुके हैं. ताजा अपडेट्स क्या हैं? इसके लिए एक बार फिर हम लाएं हैं बजट बुलेट. इस वीडियो में जानते हैं कि यूनियन बजट का ब्लूप्रिंट कहां तक पहुंचा और किन किन सेक्टर्स ने रखी अपनी डिमांड्स.