गर्मी में नहीं होगी बिजली कटौती, योगी सरकार ने लिया से बड़ा फैसला
योगी सरकार (Yogi Government) गर्मियों में प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए बिना रुकावट बिजली सप्लाई की तैयारियों में अभी से जुट गई है. मुख्यमंत्री
योगी सरकार (Yogi Government) गर्मियों में प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए बिना रुकावट बिजली सप्लाई की तैयारियों में अभी से जुट गई है. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) के अध्यक्ष एम देवराज ने प्रदेश के सभी डिस्कॉम अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. बता दें कि प्रदेश में गर्मी शुरू हो गयी है. पूर्व वर्षों की तुलना में इस बार गर्मी की शुरूआत पहले हुई है. फरवरी में ही तापमान 31 डिग्री के आस- पास पहुँच गया है. ऐसे में यूपीपीसीएल ने अभी से गर्मियों की तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए कमर कस ली है.
सभी क्षेत्रों में सुनिश्चित हो आपूर्ति
शक्ति भवन से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से डिस्कॉम अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित शेड्यूल के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो इसके लिये अभी से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर के लिये आवश्यक अनुरक्षण सुनिश्चित कर लिये जाए. जहां ओवर लोडिंग आदि की समस्या है उसे भी समाप्त करने के लिये यथा शीघ्र कदम उठाये जाए.
ये भी पढ़ें- टीचर की नौकरी छोड़ शुरू किया बंपर कमाई वाला ये काम, सरकारी स्कीम का फायदा उठाकर कमा लिया ₹18 लाख
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिये इस वित्तीय वर्ष में 251059 ट्रांसफार्मर बदले गये हैं. इसी तरह विद्युत चोरी रोकने हेतु 17782 किलोमीटर ए.बी केबिल लगायी गयी है. साथ ही प्रदेश में सिंचाई सुविधा बढ़ाने हेतु इस वित्तीय वर्ष में 51550 निजी नलकूपों को वर्गीकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें- New NPS Rule 2023: NPS से निकासी का बदल गया नियम, 1 अप्रैल से विड्रॉल के लिए अब ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग से मिला तगड़ी कमाई वाला बिजनेस आइडिया, 30 हजार लगाकर कमा लिया ₹16 लाख
07:12 PM IST