Yamuna Expressway पर गाड़ी चलाना हुआ महंगा, देना पड़ेगा पहले से ज्यादा टैक्स, ये है नई दरें
Yamuna Express-Way Toll Tax: अब यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना पहले के मुकाबले महंगा पड़ सकता है. प्राधिकरण ने सभी तरह की गाड़ियों के लिए टोल टैक्स में इजाफा कर दिया है.
Yamuna Express-Way Toll Tax: अगर आप दिल्ली से आगरा या आगरा से दिल्ली के लिए यमुना एक्सप्रेस का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना आपके लिए पहले के मुकाबले औफ महंगा हो जाएगा. यमुना प्राधिकरण ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है और ये नई दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी. बता दें कि यमुना एक्सप्रेस-वे की दरें 4 साल बाद अब बढ़ाई गई हैं. इससे पहले साल 2018 में टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई थी. ये एक्सप्रेस वे 165 किलोमीटर लंबा है.
74वीं बोर्ड बैठक में लिया गया फैसला
यमुना विकास प्राधिकरण की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया. 1 सितंबर से उन सभी टोल प्लाजा पर भी शुल्क में बढ़ोतरी हो रही है, जहां पर 1 अप्रैल को वृद्धि नहीं हुई थी. इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी गई है. यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण की 74वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरें बढ़ाई जाएं.
22 काम पूरा करने की वजह से नहीं बढ़ा था टैक्स
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने ये भी बताया कि कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक, एक्सप्रेस वे पर सेफ्टी से जुड़े 22 काम होने थे. इन कामों के पूरा ना होने की वजह से यमुना प्राधिकरण टोल टैक्स नहीं बढ़ा रहा था. लेकिन एक्सप्रेस वे मैनेजमेंट ने सेफ्टी फीचर्स पर पूरा काम कर लिया है और इनच चीजों पर 130 करोड़ रुपए खर्च हुआ है. काम पूरा ना होने की वजह से टोल टैक्स नहीं बढ़ रहा था.
दूसरे हाईवे पर भी बढ़ सकता है टोल टैक्स
यमुना एक्सप्रेस-वे के अलावा 1 सितंबर से दूसरे कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स बढ़ सकता है. टोल टैक्स के जो रेट बढ़ाए गए हैं, वो कमर्शियल वाहनों पर भी लागू होंगे. बाइक और ट्रैक्टर को इससे अलग रखा गया है. 1 सितंबर से जो नई दरें लागू हो रही हैं, उनमें कार को 10 पैसे प्रति किमी, कमर्शियल वाहनों को 25 पैसै किमी और बड़े व्यावसायिक वाहनों को 60-90 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त देना होगा.