अंतरदेशीय मछली पालन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, मिला यह पुरस्कार
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PM Matsya Sampada) के तहत 20,050 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले को सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला और असम के नागांव को सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी और पूर्वोत्तर जिले के रूप में जाना जाता है. (Image- Reuters)
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले को सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला और असम के नागांव को सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी और पूर्वोत्तर जिले के रूप में जाना जाता है. (Image- Reuters)
World Fisheries Day: अंतरदेशीय मछली पालन (inland fisheries) के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है जबकि समुद्री क्षेत्र के खिताब से ओडिशा को नवाजा गया है. पहाड़ी व पूर्वोत्तर राज्यों की केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ का अवार्ड असम को दिया गया है.
विश्व मात्स्यिकी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री प्रताप सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) ने देश में मछली पालन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए विभिन्न केटेगरी के तहत चयनित राज्यों, संगठनों व व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किए.
उत्तर प्रदेश में अंतरदेशीय मछली उत्पादन (inland fish production)
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) डेयरी विकास, पशुपालन और मत्स्यपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी (Laxmi Narayan Chaudhary) ने भी शिरकत की. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए अंतरदेशीय मत्स्यपालन केटेगरी (inland fish production) के सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार प्राप्त किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह भी पढ़ें- महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, स्वयं सहायता समूहों को दिया जाएगा 150 करोड़ का कर्ज
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा कि मछली का उत्पादन (fish production) बढ़ाने के लिए हमें देश में मौजूद जलग्रस्त क्षेत्र, दलदली भूमि, झील, जलाशय, नहर, तालाब, बाढ़ग्रस्त मैदान, बैकवाटर, लैगून और कम खारा अंतरदेशीय क्षेत्र जैसे संसाधन की तलाश करनी है.
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada)
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada) के तहत 20,050 करोड़ रुपये की राशि से मछली उत्पादन (fish production), क्वालिटी, वैरायटी, तकनीक के बाद की बुनियादी संरचना व प्रबंधन, आधुनिकीकरण और मूल्य श्रंखला का संवर्धन की कमियां दूर होंगी.
इन्हें भी मिला सम्मान
विश्व मात्स्यिकी दिवस पर तमिलनाडु फिशरीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को समुद्री मछली (Marine) के लिए, तेलंगाना स्टेट फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ (Krishna District) फेडरेशन लिमिटेड (Inland) और असम एपेक्स कोऑपरेटिव फिश मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग फेडरेशन लिमिटेड (पहाड़ी क्षेत्र में मछली पालन के लिए) के लिए सम्मानित किया गया.
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले (Krishna District) को सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला (Best Marine District), ओडिशा के कालाहांडी (Kalahandi) को सर्वश्रेष्ठ अंतर्देशीय जिला, असम के नागांव (Nagaon) को सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी और पूर्वोत्तर जिले के रूप में जाना जाता है.
02:33 PM IST