प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को भेजे गए एक गिफ्ट को देखकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा कहा कि ये शर्मिंदगी वाली बात है क्योंकि उनका कहना था कि मून इस जैकेट में सभी भारतीयों के मुकाबले अधिक अच्छे दिख रहे थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने बुधवार को ट्वीट करके बताया, 'मेरी भारत यात्रा के दौरान, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह इन जैकेट में लाजवाब लगते हैं, और उन्होंने उन्हें विधिवत मेरे लिए भेज दिया, सभी मेरे साइज के अनुसार सिली गई हैं. मैं उन्हें इस सद्भाव के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.' इस ट्वीट के साथ उन्होंने 'मोदी जैकेट' में अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट की. 

उन्होंने इन जैकेट की तारीफ करते हुए लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे लिए कुछ शानदार कपड़े भेजे हैं. ये भारतीय परंपरागत परिधान का आधुनिक संस्करण है, जिसे 'मोदी जैकेट' के मान से जाना जाता है, इन्हें कोरिया में भी आसानी से पहना जा सकता है.'

आनंद महिंद्र का ट्वीट 

इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'राष्ट्रपति मून ये शर्मिंदी भरा है: आप जैकेट में हम सभी भारतीयों के मुकाबले कहीं ज्यादा अच्छे लग रहे हैं!' दरअसल महिंद्रा मून की तारीफ कर रहे थे और उनका कहना था कि वह इस जैकेट में बहुत अच्छे लग रहे हैं. कहीं न कहीं उनका भारत के पुरुषों पर एक तंज भी था, जो भारतीय परिधानों को सिर्फ होली-दिवाली पर पहनने की चीज मानते हैं. 

प्रधानमंत्री मोदी ने भी मून द्वारा उनके उपहार को इतनी गर्मजोशी के साथ स्वीकार करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा 'ये देखकर खुशी है कि मेरे मित्र राष्ट्रपति मून भारतीय जैकेट में बेहतरीन दिख रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत के लोगों द्वारा दिया गया ये साधारण उपहार हमेशा राष्ट्रपति के दिल के करीब रहेगा.'