WhatsApp Account Ban! सितंबर महीने में देश में 26 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट हुए बैन
Whatsapp ने नए आईटी नियमों, 2021 (IT Rules, 2022) का पालन करते हुए सितंबर महीने में भारत में 26 लाख से अधिक आपत्तिजनक अकाउंट को बैन कर दिया है.
पैरेंट ऑर्गनाइजेशन Meta की कंपनी Whatsapp ने भारत में महज एक महीने के अंदर 26 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने नए आईटी नियमों, 2021 (IT Rules, 2022) का पालन करते हुए सितंबर महीने में भारत में 26 लाख से अधिक आपत्तिजनक अकाउंट को बैन कर दिया है, जिन्हें अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और अधिक जिम्मेदारी के साथ रिवाइज किया जा रहा है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, जिसके देशभर में लगभग 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, भारत में सितंबर में 666 शिकायत रिपोर्ट मिलीं और एक्शन रिकॉर्ड 23 रहा.
कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने सितंबर 2022 के महीने की रिपोर्ट पब्लिश की है. इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में मिली शिकायतों और वॉट्सऐप की ओर से लिए गए एक्शन की डीटेल है, साथ ही, इसमें हमारे प्लेटफॉर्म पर गलत उपयोग से निपटने के लिए वॉट्सऐप की ओर से उठाए गए कदम भी शामिल हैं." प्लेटफॉर्म ने अगस्त में भारत में 23 लाख से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था. अपग्रेड आईटी नियम 2021 के तहत, प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिसमें पांच मिलियन से अधिक यूजर्स हैं, उन्हें मासिक अनुपालन रिपोर्ट (Monthly Compliance Report) पब्लिश करनी होती है.
इस बीच, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने "डिजिटल नागरिकों" के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से कुछ संशोधनों को नॉटिफाई किया है. वर्तमान में, सोशल मीडिया मीडिएटर्स को केवल यूजर्स को गलत कंटेट की कुछ कैटेगिरीज को अपलोड नहीं करने के बारे में नोटिफाई करने की जरूरत होती है. यूजर्स को ऐसे कंटेट अपलोड करने से रोकने के लिए उचित प्रयास करना मीडिएटर्स का एक कानूनी दायित्व है.
TRENDING NOW
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा जरूरी है. मंत्रालय की ओर से सभी स्टेकहॉल्डर्स को शामिल करते हुए एक विस्तृत सार्वजनिक परामर्श प्रक्रिया का पालन करने के बाद संशोधनों को नोटिफाई किया गया था. नए प्रावधान यह सुनिश्चित करेंगे कि मध्यस्थों का दायित्व बस हवा-हवाई नहीं है.
08:00 PM IST