पश्चिम बंगाल में 16 फरवरी से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, कोविड पाबंदियों को लेकर सरकार ने दी कई रियायत
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. लेकिन इस दौरान जरूरी और इमरजेंसी सर्विसेज को आवाजाही की परमिशन रहेगी. वहीं राज्य में सभी आईसीडीएस सेंटर्स खोल दिए जाएंगे.
West Bengal News: देश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. इसे देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियों में ढील दी जा रही है. पश्चिम बंगाल सरकार ने भी 16 फरवरी से कई तरह की छूट देने की घोषणा की है. राज्य में बुधवार से सभी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे. लेकिन राज्य सरकार फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं हटाएगी. यहां रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. लेकिन इस दौरान जरूरी और इमरजेंसी सर्विसेज को आवाजाही की परमिशन रहेगी.
खुलेंगे सभी ICDS सेंटर्स
सभी आईसीडीएस (Integrated Child Development Services) सेंटर्स भी खोल दिए जाएंगे. इस बारे में महिला और बाल विकास विभाग अलग से एसओपी (Standard operating procedure) जारी करेगा. वहीं सरकार ने कहा है कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ को लेकर प्रोटोकॉल पहले की तरह ही फॉलो किए जाएंगे. राज्य के मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी, प्राइवेट ऑफिस और वर्क प्लेस पर कोरोना से जुड़े सेफ्टी एनश्योर किए जाएं. वहां समय-समय पर सैनिटाइजेशन और कोविड नॉर्म्स का भी पालन करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पूरे देश में 34,113 नए मामले
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,113 नए मामले सामने आए, जिसमें 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. जबकि बीते 24 घंटे में 346 लोगों की मौतें हुई है. जिससे देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गई. देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 4,78,882 हो गए हैं.
172 करोड़ 95 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 172 करोड़ 95 लाख से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को 11 लाख 66 हजार से अधिक टीके लगाये गये. वहीं कोरोना से ठीक होने की रेट बढ़कर 97.68 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से लगभग 92 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. अब तक 75 करोड़ 18 लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. वहीं रविवार को 10 लाख 67 हजार से ज्यादा सैंपल्स की जांच की गई.