WB Madhyamik 10th Result 2024: जारी हो चुके हैं पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं के नतीजे, टॉपर्स की लिस्ट में ये नाम शामिल
WB Madhyamik 10th Result 2024 Time and schedule: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज 2 मई को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वो यहां बताए जा रहे तरीके से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
WB Madhyamik 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) के 10वीं के परिणाम आज गुरुवार 2 मई को जारी किए जा चुके हैं. इसके साथ ही 9 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है.10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डब्ल्यूबीबीएसई अध्यक्ष और समिति के तदर्थ सदस्यों द्वारा जारी किए गए. इस वर्ष कुल 86.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 के बीच हुआ था, जिसमें कुल 9,12,598 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 4,03,900 लड़के और 5,08,698 लड़कियां शामिल थीं. इस साल कुल 7,64,252 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
कहां चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं, साथ ही अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि फाइनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी. सभी छात्र परीक्षा के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://wbbse.wb.gov.in/Web/Home के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र नतीजों के लिए 'Madhyamik Result 2024' ऐप 'Madhyamik Result' ऐप या फिर 'Fastresult' ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें परिणाम
पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के नतीजों को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स ये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी जैसे जन्म तिथि, नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन आपके सामने होगा.
- आप चाहें तो इस रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये हैं इस साल के टॉपर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल सबसे ज्यादा पास प्रतिशत कालिम्पोंग जिले का है यहां 96.26 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 57 छात्रों का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल है. कक्षा 10वीं में चंद्रचूड़ सेन ने पहला स्थान हासिल कर बाजी मारी है. चंद्रचूड़ ने 99 फीसदी अंक के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. उनके कुल अंक 693 हैं. वहीं साम्यप्रिया गुरु 98.86 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 692 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर उदयन प्रसाद, पुष्पिता बसुरी, नैरित रंजन पॉल हैं.टॉपर्स की लिस्ट को भी स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.
कुल 33 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी
परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी हैं. वे सभी छात्र जो न्यूनतम अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए, उन्हें फेल माना जाएगा. ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. बता दें कि 2023 में 10वीं बोर्ड का परिणाम 19 मई को घोषित किया गया था. लेकिन इस साल ये जल्दी जारी किया जा रहा है. बीते साल 10वीं की परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 86.15 था और लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.
09:45 AM IST