Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 से भी कम दर्ज किए गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा दर्ज किया गया है.  बढ़ते कोहरे को देखते हुए ठंड के मौसम के बीच दिल्ली में कक्षा 5 तक के स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद करने का आदेश दिया गया है. उत्तर प्रदेश में घना कोहरा दर्ज पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के बहराइच में विजिबिलिटी 50 मीटर, सुल्तानपुर में 200 मीटर और गोरखपुर में 200 मीटर दर्ज किया गया. बरेली में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज किया गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 7 जनवरी, 2024 के दौरान रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा (दृश्यता < 50 मीटर) रहने की संभावना है. मध्यप्रदेश में भी घना कोहरा दर्ज किया गया है. यहां 7 जनवरी को गुना में विजिबिलिटी 50 मीटर, टीकमगढ़ में 200 मीटर और रीवा में 200 मीटर दर्ज किया गया. बिहार के भी कई इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं.यहां पटना, सुपौल और पूर्णिया में विजिबिलिटी  50 मीटर दर्ज की गई. ठंड से लोगों को घर से निकलना मुश्किल राजस्थान में भी ठंड से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. यहां गंगानगर में मिनिमम टेंपरेचर 7.3 डिग्री सेल्सियस, चारु में 2.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा. हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 6-7 जनवरी, 2024 के दौरान भीषण से बहुत भीषण ठंडे दिन (न्यूनतम तापमान ≤10°C) रहने की संभावना है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा गया; पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7-9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. तमिलनाडु में 07 जनवरी, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है. नोएडा में 13 तक स्कूल बंद का आदेश नोएडा (Noida) में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं. दरअसल, भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं. कई जगहों पर स्कूल के समय में बदलाव आधिकारिक बयान के अनुसार, जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी जाएगी. नोएडा में बढ़ते ठंड को लेकर यह फैसला लिया गया है. नोएडा में कई जगहों पर  विजिबिलिटी जीरो दर्ज किया गया. इसके साथ ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बच्चों के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. गाजियाबाद में स्कूलों के समय में बदलाव कर 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है.