मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ा दिल्ली समेत इन राज्यों का हाल, आज भी नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार से जारी मूसलाधार बारिश रविवार सुबह को भी जारी है. दिल्ली में जगह-जगह पर बारिश का पानी जमा हो चुका है. वहीं IMD ने बताया कि लोगों को इस भारी बारिश से रविवार को भी राहत नहीं मिलने वाली है. IMD ने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि 9 जुलाई को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में बहुत भारी बारिश होगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी. इसमें कहा गया है कि पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर में 9 जुलाई से अधिक बारिश होगी.
उत्तरी राज्यों का हाल
आईएमडी ने कहा, "8-10 जुलाई के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा, अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है." इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है, जबकि उसी दिन उत्तराखंड में भारी वर्षा होने की संभावना है.
#WATCH | Delhi wakes up to rain lashing several parts of the city; visuals from Mayur Vihar Phase II area pic.twitter.com/WVXuHMyR0E
— ANI (@ANI) July 9, 2023
महाराष्ट्र, गुजरात भी बेहाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आईएमडी ने कहा कि पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है, अगले तीन दिनों तक कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. इसमें कहा गया है, ''इसके बाद बारिश में कमी आ सकती है.''
#WATCH | Severe waterlogging witnessed in Rajasthan's Sikar following incessant rainfall in the region. (08.07) pic.twitter.com/VOLYgo3tw2
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 9, 2023
आईएमडी ने पूर्व और आसपास के पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. इसमें कहा गया है, "अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है."
कब मिलेगी राहत
इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक ओडिशा में, 9 से 12 जुलाई तक बिहार में, 11 और 12 जुलाई को झारखंड में और 10 जुलाई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि मध्य भारत में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Himachal Pradesh: Train movement on the Shimla-Kalka heritage rail track is cancelled for today due to ongoing heavy rains and subsequent slides and waterlogging: HP Traffic, Tourist & Railways Police pic.twitter.com/M69OBeiIyZ
— ANI (@ANI) July 9, 2023
इसके अलावा, दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, अगले 24 घंटों तक कर्नाटक और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा, "हालांकि, उसके बाद बारिश में उल्लेखनीय कमी आएगी."
03:59 PM IST