Weather Report: होली से पहले इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज; कहीं बारिश कहीं बर्फबारी- जानिए अपने राज्य का हाल
Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पहले राजस्थान, पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि होने की संभावना है.
Weather Update: इन दिनों मौसम में थोड़ा बदलाव नजर आ रहा है. ऐसी संभावना है कि होली से पहले देश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पहले राजस्थान, पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि होने की संभावना है. देश भर में 7 और 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में IMD का कहना है कि इससे पहले मौसम करवट ले सकता है. आइए जानते हैं आपके शहर के हाल.
IMD ने ट्रॉपिकल वेदर सिस्टम की वजह से शनिवार से लेकर बुधवार तक गरज के साथ बौछारें और ओले पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को दक्षिण हरियाणा में और रविवार तक पश्चिम राजस्थान में मध्यम बारिश होने की संभावना है.
8 मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
09:51 AM IST