Weather Update: घने कोहरे के साथ हुई साल के आखिरी दिन की शुरुआत, इन शहरों में जीरो विजिबिलिटी, गंभीर श्रेणी में दिल्ली का AQI
Delhi Fog, AQI: साल के आखिरी दिन उत्तर भारत के कई इलाकों ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. वहीं, दिल्ली की हवा एक बार फिर प्रदूषित हो गई है. जानिए दिल्ली के मौसम का हाल.
Delhi Fog, AQI: साल के आखिरी दिन की शुरुआत उत्तर भारत में घने कोहरे से हुई है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. वहीं, असम के जोरहाट, पंजाब के पठानकोट, जम्मू, आगरा में विजिबिलिटी शून्य हो गई है. वहीं, खराब मौसम के कारण दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हो गई है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में घने कोहरे के कारण ट्रेनें भी प्रभावित हो रही है.
Delhi Fog, AQI: बीकानेर, पटियाला, चंडीगढ़ में 50 मीटर तक विजिबिलिटी, गंभीर कैटेगरी में AQI
IMD के मुताबिक जोरहाट, पठानकोट, जम्मू, आगरा और बठिंडा की सुबह शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई है. अंबाला में विजिबिलिटी 25 मीटर, बीकानेर, पटियाला, चंडीगढ़, ग्वालियर, झांसी में विजिबिलिटी 50 मीटर, अमृतसर और हिसार में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली भर में AQI कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. आनंद विहार में AQI 425, द्वारका-सेक्टर 8 में 425, आरके पुरम में 426, मुंडका में 431 है.
#WATCH | Delhi: A layer of fog engulfs the national capital; visuals from Subroto Park, shot at 7:20 am. pic.twitter.com/k7rnEErEJM
— ANI (@ANI) December 31, 2023
Delhi Fog, AQI: कोहरे के कारण ट्रेनें हुई लेट, 19 और 11 डिग्री तक रहेगा तापमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही है. वहीं, कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के संचालन में देरी हुई है.इससे पहले घने कोहरे के कारण शनिवार को लगातार चौथे दिन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई और दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चलीं. विभाग के मुताबिक, शहर में रविवार को भी सामान्य से घना कोहरा छाने की संभावना है. IMD ने बताया कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
#WATCH | Delhi: The Air Quality Index (AQI) is in the 'Severe' category in the National Capital as per the Central Pollution Control Board (CPCB)
— ANI (@ANI) December 31, 2023
(Drone visuals from AIIMS, shot at 7:15 am) pic.twitter.com/Ht5vazqG7l
IMDB ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के लिए परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया कि कोहरे की वजह से रविवार को कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर दृश्यता प्रभावित हो सकती है.
09:02 AM IST